मैंने सीखा है….
Quote 1: I’ve learned-that you cannot make someone love you. All you can do is be someone who can be loved. The rest is up to them.
In Hindi: मैंने सीखा है -कि आप किसी को खुद से प्यार करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते. बस आप ये कर सकते हैं कि ऐसे व्यक्ति बन जाएं जिससे प्यार किया जा सके . बाकी तो उनपर है .
Quote 2: I’ve learned-that no matter how much I care, some people just don’t care back.
In Hindi: मैंने सीखा है -कि चाहे मैं जितनी भी परवाह कर लूँ , कुछ लोग बदले में परवाह नहीं करते.
Quote 3: I’ve learned-that it takes years to build up trust, and only seconds to destroy it.
In Hindi: मैंने सीखा है -कि विश्वास बनाने में सालों लग जाते हैं , और तोड़ने में बस कुछ सेकेण्ड.
Quote 4: I’ve learned- that it’s not what you have in your life but who you have in your life that counts.
In Hindi: मैंने सीखा है -कि ये नहीं मायने रखता कि आपकी ज़िन्दगी में क्या है बल्कि ये मायने रखता है कि आपकी ज़िन्दगी में कौन है .
Quote 5: I’ve learned- that you should never ruin an apology with an excuse.
In Hindi: मैंने सीखा है -कि कभी एक माफ़ी को बहाने से बर्वाद नहीं करना चाहिए.
Quote 6: I’ve learned- that you can get by on charm for about fifteen minutes. After that, you’d better know something.
In Hindi: मैंने सीखा है -कि आप आकर्षण के दम पर लगभग १५ मिनट चल सकते हैं. उसके बाद, आपको कुछ न कुछ आना चाहिए.
Quote 7: I’ve learned- that you shouldn’t compare yourself to the best others can do.
In Hindi: मैंने सीखा है – कि आपको खुद को दूसरे जो सबसे बेहतर कर सकते हैं , उससे नहीं कम्पेयर करना चाहिए.
Quote 8: I’ve learned- that you can do something in an instant that will give you heartache for life.
In Hindi: मैंने सीखा है – कि आप एक पल में ऐसा कुछ कर सकते हैं जो आपको ज़िन्दगी भर दिल का दर्द देगा.
Quote 9: I’ve learned- that it’s taking me a long time to become the person I want to be.
In Hindi: मैंने सीखा है – कि मैं जो व्यक्ति बनना चाहता हूँ उसमे बहुत समय लगता है .
Quote 10: I’ve learned- that you should always leave loved ones with loving words. It may be the last time you see them.
In Hindi: मैंने सीखा है – कि हमेशा अपने प्रियजनों से प्यार के दो बोल बोलकर विदा लेनी चाहिए. शायद ये आखिरी बार हो जब आप उन्हें देख रहे हों.
Quote 11: I’ve learned- that you can keep going long after you can’t.
In Hindi: मैंने सीखा है – कि हार मानने के बाद भी आप लम्बे समय तक आगे बढ़ सकते हैं.
Quote 12: I’ve learned- that we are responsible for what we do, no matter how we feel.
In Hindi: मैंने सीखा है – कि हम जो करते हैं उसके लिए हम खुद जिम्मेदार हैं, भले ही हम कैसा भी महसूस करें.
Quote 13: I’ve learned- that either you control your attitude or it controls you.
In Hindi: मैंने सीखा है – कि या तो आप अपने नज़रिए पर नियंत्रण रखते हैं या वो आप पर नियंत्रण रखता है .
Quote 14: I’ve learned- that regardless of how hot and steamy a relationship is at first, the passion fades and there had better be something else to take its place.
In Hindi: मैंने सीखा है – कि चाहे शुरुआत में कोई रिश्ता कितना ही गर्मजोशी से भरा और उत्साहपूर्ण क्यों न हो , जूनून धीरे-धीरे गायब होने लगता है और बेहतर होता है कि उसके जगह कोई और ले ले .
Quote 15: I’ve learned- that heroes are the people who do what has to be done when it needs to be done, regardless of the consequences.
In Hindi: मैंने सीखा है – कि नायक वो व्यक्ति होते हैं जो जब जो करना चाहिए तब वो करते हैं.
Quote 16: I’ve learned- that my best friend and I can do anything or nothing and have the best time.
In Hindi: मैंने सीखा है – कि मैं और मेरा सबसे अच्छा दोस्त या तो कुछ भी या फिर कुछ नहीं कर के भी सबसे अच्छा समय बिता सकते हैं.
Quote 17: I’ve learned- that sometimes the people you expect to kick you when you’re down will be the ones to help you get back up.
In Hindi: मैंने सीखा है – कि कभी-कभार आपके गिरने पर जिन लोगों से आप लात मारने की उम्मीद करते हैं वही आपको फिर से उठने में मदद करते हैं.
Quote 18: I’ve learned- that sometimes when I’m angry I have the right to be angry, but that doesn’t give me the right to be cruel.
In Hindi: मैंने सीखा है – कि कभी-कभी जब मैं गुस्से में होता हूँ तो मुझे गुस्साने का अधिकार होता है , लेकिन ये मुझे क्रूर होने का अधिकार नहीं देता.
Quote 19: I’ve learned- that true friendship continues to grow, even over the longest distance. Same goes for true love.
In Hindi: मैंने सीखा है – कि सच्ची दोस्ती बढती जाती है , दूर होने पर भी . सच्चे प्यार के लिए भी यही बात लागू होती है .
Quote 20: I’ve learned- that just because someone doesn’t love you the way you want them to doesn’t mean they don’t love you with all they have.
In Hindi: मैंने सीखा है – कि बस इसलिए कि कोई आपसे उसी तरह प्यार नहीं करता जिस तरह आप उससे करते हैं तो इसका ये मतलब नहीं होता कि वो आपको पूरे दिल से प्यार नहीं करते.
Quote 21: I’ve learned- that maturity has more to do with what types of experiences you’ve had and what you’ve learned from them and less to do with how many birthdays you’ve celebrated.
In Hindi: मैंने सीखा है – कि परिपक्वता का इससे अधिक लेना-देना है कि आपको किस तरह के अनुभव हुए और आपने उनसे क्या सीखा , और इससे कम कि आपने कितने जन्मदिन मनाये.
Quote 22: I’ve learned- that you should never tell a child their dreams are unlikely or outlandish. Few things are more humiliating, and what a tragedy it would be if they believed it.
In Hindi: मैंने सीखा है -कि कभी किसी बच्चे से ये नहीं कहना चाहिए कि उसके सपने असंभव या अवास्तविक हैं . कुछ चीजें बहुत अपमानजनक होती हैं, और ये कितनी बड़ी त्रासदी होगी अगर वो इस बात में यकीन कर लें .
Quote 23: I’ve learned- that your family won’t always be there for you. It may seem funny, but people you aren’t related to can take care of you and love you and teach you to trust people again. Families aren’t biological.
In Hindi: मैंने सीखा है – कि हमेशा आपका परिवार आपके साथ नहीं रहता . शायद ये अजीब लगे , लेकिन जिन लोगों से आप सम्बंधित नहीं होते वो आपका ख़याल रख सकते हैं, आपसे प्रेम कर सकते हैं और आपको फिर से लोगों पर यकीन करना सिख सकते हैं. परिवार जैविक नहीं होते.
Quote 24: I’ve learned- that it isn’t always enough to be forgiven by others. Sometimes you are to learn to forgive yourself.
In Hindi: मैंने सीखा है – कि हमेशा औरों द्वारा माफ़ कर दिया जाना पर्याप्त नहीं होता . कभी-कभी आपको खुद को माफ़ करना सीखना होता है.
Quote 25: I’ve learned-that no matter how bad your heart is broken the world doesn’t stop for your grief.
In Hindi: मैंने सीखा है -कि चाहे कितनी बुरी तरह ही आपका दिल क्यों न टूटा हो , दुनिया आपके दुःख के लिए रूकती नहीं .
Quote 26: I’ve learned-that our background and circumstances may have influenced who we are, but we are responsible for who we become.
In Hindi: मैंने सीखा है -कि हमारी पृष्ठभूमि और परिस्थितियां इस बात को प्रभावित कर सकती हैं कि हम कौन हैं , लेकिन हम इसके लिए खुद जिम्मेदार हैं कि हम क्या बनते हैं.
Quote 27: I’ve learned-that a rich person is not the one who has the most, but is one who needs the least.
In Hindi: मैंने सीखा है -कि धनवान वो नहीं होता जिसके पास सबसे अधिक है , बल्कि वो होता है जिसकी ज़रूरतें सबसे कम होती हैं.
Quote 28: I’ve learned- that just because two people argue, it doesn’t mean they don’t love each other. And just because they don’t argue, it doesn’t mean they do.
In Hindi: मैंने सीखा है – कि सिर्फ इस लिए कि दो लोग बहस करते हैं , इसका ये मतलब नहीं होता कि वे एक दूसरे से प्यार नहीं करते. और सिर्फ इसलिए कि वे बहस नहीं करते , इसका ये मतलब नहीं होता कि वे प्यार करते हैं.
Quote 29: I’ve learned- that we don’t have to change friends if we understand that friends change.
In Hindi: मैंने सीखा है – कि हमें दोस्त बदलने की ज़रुरत नहीं पड़ती अगर हम ये समझें कि दोस्त बदलते हैं .
Quote 30: I’ve learned- that you shouldn’t be so eager to find out a secret. It could change your life forever.
In Hindi: मैंने सीखा है – कि आपको किसी रहस्य को जानने के लिए इतना उत्सुक नहीं होना चाहिए . ये हमेशा के लिए आपकी ज़िन्दगी बदल सकता है.
Quote 31: I’ve learned- that two people can look at the exact same thing and see something totally different.
In Hindi: मैंने सीखा है – कि दो लोग बिलकुल एक चीज को निहार कर कुछ एकदम अलग देख सकते हैं.
Quote 32: I’ve learned-that no matter how you try to protect your children, they will eventually get hurt and you will hurt in the process.
In Hindi: मैंने सीखा है – कि आप अपने बच्चों को जितना भी बचाएं , वे चोटिल होंगे ही और इस प्रक्रिया में आपको भी ठेस पहुंचेगी .
Quote 33: I’ve learned- that even when you think you have no more to give, when a friend cries out to you, you will find the strength to help.
In Hindi: मैंने सीखा है -कि जब आप ये सोचते हैं कि अब आपके पास देने को और कुछ नहीं है , और तब एक दोस्त आपसे मदद मांगता है तो आपके पास उसकी मदद करने की ताकत आ जाती है .
Quote 34: I’ve learned- that credentials on the wall do not make you a decent human being.
In Hindi: मैंने सीखा है -कि आपकी अर्जित की हुई साख आपको सभ्य आदमी नहीं बनती .
Quote 35: I’ve learned- that the people you care about most in life are taken from you too soon.
In Hindi: मैंने सीखा है- कि अपने जीवन में जिन लोगों की आप सबसे फ़िक्र करते हैं वो आपसे बहुत जल्द छीन लिए जाते हैं.
Quote 36: I’ve learned- that people will forget what you said, and people will forget what you did, but people will never forget how you made them feel.
In Hindi: मैंने सीखा है- कि लोग ये भूल जायेंगे कि आपने क्या कहा, और लोग ये भी भूल जायेंगे कि आपने क्या किया, लेकिन लोग ये कभी नहीं भूलेंगे कि आपने उन्हें कैसा महसूस कराया.