बिल गेट्स के 12 फंडे, जिन्हें अपनाकर वो बन गए अरबपति
फोर्ब्स लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ और चेयरमैन बिल गेट्स को पहला स्थान मिला है।गेट्स 79.2 अरब डालर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। पिछले 21 साल में यह 16वीं बार है जब सॉफ्टवेयर दिग्गज इस लिस्ट में अव्वल रहे हैं। इस सूची में गेट्स के बाद मैक्सिको के कालरेस स्लिम हेलु दूसरे और चर्चित अमेरिकी निवेशक वॉरेन बफे तीसरे स्थान पर हैं।
आज हम आपको माइक्रोसॉफ्ट के ही पूर्व सीईओ और चेयरमैन बिल गेट्स के 12 फंडों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपना कर वह अरबपति बन गए।
तीन शब्दों में बिग गेट्स को समझें
बिल गेट्स ने अपने जीवन में कुछ उसूल बनाए और इन्हीं उसूलों ने उन्हें दुनिया के टॉप दौलतमंदों में शुमार कर दिया। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को ज़ज्बा, तीव्रता और दृढ़ता जैसे तीन शब्दों से समझा जा सकता है। गेट्स चाहते थे कि सिस्टम ऐसा बनाया जाए जो अहम हो और लोगों को उनसे जुड़ने के लिए प्रेरित करे। उन्हें बेहतर तरीके से समझने के लिए ये सबक मददगार रहेंगे...
सबक-1: दुनिया को बदल डालो या घर पर बैठो
इससे समझ में आता है कि वे कैसे अपना जीवन निर्वहन करते हैं। दुनिया को और बेहतर बनाने के लिए काम करो। भले ही वह एक वर्जन, प्लेटफॉर्म, सिस्टम, आइडिया, रीज़न या इनोवेशन हो, इसे करना ही चाहिए। वे यह जानते हैं कि अपने प्रभाव को और प्रभावी तरह से कैसे इस्तेमाल करना है।
सबक-2: रास्ता बनाते चलो
हमेशा आपके लिए कोई रास्ता तैयार नहीं रहेगा। आपको कुछ तो करना ही होगा। कभी लोगों को यह भी लगेगा कि आप सनकी हैं। कई बार आपके कदम मंजिल के पास हो सकते हैं। गेट्स का मानना रहा है कि पर्सनल कम्प्यूटर हर टेबल, हर घर और हर लिविंग रुम में होना चाहिए। यह हमारे काम के तरीकों को बदल देगा।
सबक -3: अपना असर पैदा करो
वे प्रभाव के अनुसार ही अपना चयन करते रहे हैं। भले ही वह जज्बे की बात हो या किसी काम में लगने की। वे अपना प्रभाव जमा कर रहते हैं। कोई काम वे कर सकते हैं, सिर्फ इसीलिए काम नहीं करते हैं। वे इसलिए काम करते हैं, क्योंकि वह अहम है और वह इसे नए मुकाम पर ले जा सकते हैं
सबक-4: मानवता का सबसे बड़ा लाभ समान धरातल पर रहने का है
बिल गेट्स का स्पष्ट मानना है कि जो भी लोग हैं, सब समान हैं। मदद उनकी की जानी चाहिए, जो खुद की मदद नहीं कर पाते हैं। सभी को जीवन में अवसर पाने का हक है, इसमें आ रहे अवरोधों को दूर करना चाहिए।
सबक-5: तत्काल जो जरूरी है उसे समझें
इस पर गौर करना चाहिए। दुनिया तेजी से बदल रही है। बाजार बदल चुके हैं। उनका मानना है कि सॉफ्टवेयर के व्यवसाय में जब तक आप कुछ समझ पाते हैं, तब तक देर हो चुकी होती है और आप संकट में घिर जाते हैं। तब खुद को बचा पाना मुश्किल हो जाता है। यदि पहले से चिंता नहीं करेंगे तो भागते ही रहेंगे